15 Best News Portal Development Company In India

रुद्रप्रयाग में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में समा गई यात्रियों से भरी बस, 2 की मौत-10 लापता

उत्तराखंड। रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह-सुबह बड़ा अनर्थ हो गया। जिले के घोलतीर में उफनती अलकनंदा नदी में एक पूरी बस समा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा.तफरी मच गई है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 9 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। दोनों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर ैक्त्थ् की टीम मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल 10 यात्री लापता हैंए जिनकी तलाश के लिए हर सभंव कोशिश की जा रही है।
कुल 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस मेंए हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे और वह बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास मिनी बस ट्रक की टक्कर से खाई में जा गिरी। बस में 20 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमें से सात लोग बस के ऊपर ही छटक गए। बाकी पूरी बस नदी में समा गई। बताया जा रहा है कि यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे। आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे लेकिन गोचर के पास अचानक ट्रक की टक्कर से बस खाई में जा गरी और उसके बाद अलकनंदा नदी में समा गई। राहत एवं बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन कर रहे हैं। वाहन में राजस्थान के उदयपुर का एक परिवार भी था जो चारधाम यात्रा पर आया था।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदारनाथ और रुद्रप्रयाग के अलग.अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए हैं। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, रूद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 20 लोग सवार थे।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul