15 Best News Portal Development Company In India

दर्दनाक हादसाः ट्रक चालक के शरीर में घुसा गर्डर, फिर केबिन में भड़की आग, जिंदा जलकर मौत

उप्र। बरेली से बहेड़ी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिसमें आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। चालक के शरीर में ट्रक पर लदा गर्डर भी घुस गया थाए जिससे वह केबिन से बाहर नहीं निकल पाया। हादसा बृहस्पतिवार सुबह देवरनियां थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर हुआ। बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर बृहस्पतिवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रक पर लदे गर्डर चालक को चीरते हुए केबिन से बाहर निकल गए। इसी दौरान इंजन से निकली चिंगारी से ट्रक के केबिन में आग लग गई। इससे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
घटना सुबह साढ़े चार बजे देवरनियां से बहेड़ी की ओर हाईवे पर हुई। ट्रक चालक झारखंड के जमशेदपुर निवासी 35 वर्षीय शिबू कुमार खाटी ट्रक में लोहे के गर्डर लेकर हरिद्वार जा रहा था। बहेड़ी से किच्छा होकर उसे हरिद्वार के रास्ते पर बढ़ना था। बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने से उसका नियंत्रण ट्रक से हट गया और ट्रक डिवाइडर पार करके दूसरी ओर पेड़ से टकरा गया।
इससे ट्रक में लोड गर्डर आगे केबिन में घुस गए। इनमें से एक गर्डर ड्राइवर के शरीर को चीरता हुआ आगे निकल गया। शिबू केबिन में फंस गया। तभी इंजन से निकली चिंगारी से केबिन में आग लग गई। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था और आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बाहर खड़े लोग व राहगीर कुछ नहीं कर सके। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचतीए तब तक शिबू की मौत हो चुकी थी। शव बुरी तरह झुलस चुका थाए उसे किसी तरह खींचकर बाहर निकाला गया।
शिबू कुमार के परिवार से पुलिस ने संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता कमाऊ शख्स था। काफी जिम्मेदार और मेहनती था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि वाहन के मालिक से फोन पर बात हुई तो पता लगा कि ड्राइवर शिबू अकेला ही था। शायद वह लगातार ट्रक चलाने की वजह से नींद में था और ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul