15 Best News Portal Development Company In India

कर्ज से परेशान पूरे परिवार ने खाया जहर, मां.बेटी की मौत, पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर

उप्र। बिजनौर में कर्ज की देनदारी से परेशान एक परिवार के सभी सदस्यों ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। मां और बेटी की मौत हो गई जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना नूरपुर के टेंडरा गांव में बुधवार रात 46 वर्षीय पुखराज, उसकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। रमेशिया और अनीता की मौत हो गईए जबकि पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है।
टेंडरा के रहने वाले पुखराज ने एक प्राइवेट कंपनी से छह लाख रुपये का कर्ज लिया था। कंपनी के लोग घर आकर बार-बार परेशान करते थे। इसी के चलते पुखराज ने परिवार के साथ यह कदम उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी देने के बावजूद एम्बुलेंस देरी से पहुंची, जिससे घायलों की हालत और बिगड़ती चली गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक झा समेत अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली। घटना के वक्त पुखराज की सबसे बड़ी बेटी पूनम (22) अपने ससुराल ताजपुर में थीए जबकि बेटा सचिन (25) घटना के समय मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था। घटना के बाद गांव और परिजनों में मातम पसरा है।
पुलिस के अनुसार पुखराज पर 6 लाख रुपये का कर्ज था जिसे लेकर देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। पुखराज घोड़ा-बग्गी चलाकर और ईंट-भट्ठे पर काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul