
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हल्द्वानी में बुधवार सुबह मूसलधार बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र स्थित फायर ब्रिगेड दफ्तर के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके बाद वह बहने लगी। कार में कुल सात लोग सवार थे। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बारिश के चलते शहर के अधिकतर नाले उफान पर हैं। तेज बहाव के कारण कार गिरते ही आगे बहकर एक पुलिया में फंस गई। कार में पानी भर जाने से उसमें फंसे लोगों के लिए निकलना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर कार को बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम ने जब कार के शीशे तोड़े, तब तक कार में सवार चार लोगों की सांसें थम चुकी थीं। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। बाकी तीन घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। नहर में गिरने और तेज बहाव की वजह से कार बह गई। एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हुई हैए तीन घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की शिनाख्त और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
नालों का पानी सड़कों तक पहुंचने लगा हैए जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद सुबह से ही फील्ड में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। जहां से शिकायतें आ रही हैं, वहां टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। फायर सर्विसए नगर निगमए पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें पूरे शहर में निगरानी बनाए हुए हैं। स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और नालों या जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें।
