15 Best News Portal Development Company In India

बिलाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा : प्रेम संबंध बिगड़ने पर युवती ने ही कराई थी हत्या

आगरा। शुक्रवार रात को ताजगंज के जोनल पार्क स्थित एक प्लॉट में बोदला निवासी ऑटो चालक बिलाल (22) का शव मिला था। हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीमें लगी थीं। पुलिस ने रविवार रात को सर्किट हाउस के पास से शहीद नगर निवासी आमिर खान को गिरफ्तार किया। इसमें सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को काफी मदद मिली। आरोपी की निशानदेही पर एक ब्लेड और छुरी बरामद की गई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिकए आरोपी आमिर ने बताया कि 10 साल से उसकी दोस्ती बागराजपुर इलाके के फरमान से है। दोनों पच्चीकारी करते थे। पिछले काफी समय से वो चमराली में पत्थर का काम करने लगाए जबकि फरमान ने प्रतापपुरा पर कार डेकोरेशन का काम शुरू कर दिया।
डीसीपी ने बताया कि 6 साल से फरमान के प्रेम संबंध अपनी मासी की बेटी से चल रहे थे। 15 दिन पहले फरमान ने आमिर को बताया कि प्रेमिका के संबंध बिलाल से भी चल रहे थे। मगरए अब वो बिलाल से संबंध खत्म करना चाहती है। उससे निकाह करना चाहती है। मगरए वह परेशान करता है। इस पर तीनों ने बिलाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
दोनों ने बिलाल का मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू कर दिया। उसे काम दिलाने के बहाने दोस्ती गांठ ली। 20 जून को साजिश के तहत आमिर और फरमान बिलाल को पार्टी करने के बहाने जोनल पार्क चापाटी की तरफ ले गए। एक जगह पर शराब पार्टी की। बिलाल के नशे में होने पर उसके सिर में ईंट से प्रहार किया। बाद में पार्क के अंदर ले गए। छुरी और ब्लेड से उसके गले और हाथों की कलाई काटकर हत्या कर दी थी।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul