15 Best News Portal Development Company In India

पाकिस्तानी अभिनेत्री संग फिल्म बनाने पर घिरे दिलजीत दोसांझ, मौलाना शहाबुद्दीन ने की गिरफ्तारी की मांग

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने कहा कि दलजीत दोसांझ ने इस फिल्म में पाकिस्तान की अभिनेत्री एक्टर हानिया आमिर के साथ काम किया है। इससे भारत में गलत संदेश जा रहा है। इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाई जाए। अभिनेता पर कार्रवाई की जाए।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने देशवासियों से सरदार जी फिल्म ना देखने की अपील की है। इसके साथ केंद्र सरकार से दलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। उन्होंने कहा कि लोग सरदार जी 3 फिल्म को बिल्कुल ना देखें। सरकार को चाहिए कि इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाई जाए। अभिनेता दलजीत दोसांझ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से जंग हुई। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी अड्डों को नष्ट किया। उसके बाद पाकिस्तान की आतंकवादी सोच को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए भारत से तमाम देशों में प्रतिनिधिमंडल भी भेजे गए थे। ऐसे में दलजीत दोसांझ ने अपने फायदे के लिए भारत के दुश्मन मुल्क से आखिर रिश्ता क्यों रखा है उनको भारत में कोई अभिनेत्री क्यों नहीं मिली वह क्यों आतंकवादी सोच के लोगों की सराहना करते हैं दलजीत दोसांझ को यह तमाम बातें स्पष्ट करनी होंगी।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul