15 Best News Portal Development Company In India

समाजवादी पार्टी के श्विभीषण बने तीन विधायक, सपा से किया गया निष्कासित

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने तीन विधायकों को निष्कासित कर दियाए जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मतदान किया था। बागी विधायकों गोसाईंगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय को उनकी सांप्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता और किसान, महिलाए युवाए व्यापार, कामकाजी पेशेवरों और पीडीए विरोधी विचारधारा का समर्थन करने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी (सपाद्ध के तीन बागी विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय खुले तौर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में आने का आरोप है। सपा ने इन तीनों विधायकों के निष्कासन का एलान करते हुए एक्स पर कहा, समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और पीडीए विरोधी विचारधारा का साथ देने के कारण तीनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया है।
पार्टी ने कहा, इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी अनुग्रह-अवधि की समय-सीमा अब पूर्ण हुई। शेष लोगों की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी जन-विरोधी लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियां सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। सपा ने आगे कहा, जहां रहें, विश्वसनीय रहें! सहृदयपूर्ण शुभकामनाएं!!!
समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचेतक मनोज पांडेय समेत सात विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन कर पार्टी को झटका दिया है। इस कदम से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी नाराज हैं। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद यादव ने इन सात विधायकों की सदस्यता रद्द करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul