
मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आज सुबह काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर अचानक आग लग गई। यह घटना तड़के लगभग 5 बजे हुईए जब सेट पर मौजूद कुछ लोगों ने धुआं उठते देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी कलाकार एवं क्रू मेंबर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इलाके में कूलिंग ऑपरेशन जारी है, ताकि आग दोबारा न भड़के।
प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसारए यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती हैए लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जा सकेगी। अनुपमा एक लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक है, जिसे रोजाना लाखों दर्शक देखते हैं। इस तरह की घटना से न केवल सेट को नुकसान पहुंचा है, बल्कि शूटिंग शेड्यूल भी प्रभावित हो सकता है। मेकर्स द्वारा आगे की योजना जल्द साझा किए जाने की संभावना है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के एक्स पोस्ट में लिखा गया, मुंबई के फिल्म सिटी में मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर आज सुबह 5ः00 बजे भीषण आग लग गई। सुबह 7ः00 बजे शूटिंग शुरू होने से ठीक दो घंटे पहले आग ने सेट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आग लगने के समय उस दिन की शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं। घटना के समय कई कर्मचारी और क्रू मेंबर फ्लोर पर मौजूद थे। शुक्र है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकिएअगर शूटिंग तय समय पर शुरू होती तो स्थिति भयावह हो सकती थीए जिससे जान.माल का नुकसान हो सकता था। यह घटना मुंबई और उसके आसपास के फिल्म स्टूडियो में बार.बार आग लगने की घटनाओं की एक और दुखद याद दिलाती है।
