
आगरा। महाराजा अग्रसेन रोड (पुराना मुगल रोड) से जुड़े क्षेत्रों में दो दिन की प्री-मानसून बारिश में ही स्थिति बदहाल हो गई। सड़कों पर तो गंदा पानी भरा ही, घरों में भी घुस गया। नगर आयुक्त ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण में पाया कि नाला निर्माण शुरू न होने से ऐसा हुआ है। इस पर उन्होंने ठेका निरस्त कर दिया। वहीं कई नालों का निर्माण घटिया होने पर ठेकेदारों पर 9 लाख का जुर्माना लगाया गया है। महाराजा अग्रसेन रोड पर नाले का निर्माण 15 जून तक कर लिया जाना था। इसका ठेका अप्रैल माह में ही दे दिया गया था। इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। प्री.मानसून में पूरे शहर में हुए जलभराव को देखते हुए दूसरे दिन भी नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने 9 जगह नाले देखे, जहां घटिया निर्माण कार्य और लापरवाही मिलने पर ठेकेदारों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। ठेकेदारों को 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन आधा काम भी नहीं किया। उनकी गुणवत्ता भी खराब मिली।
-रामनगर पुलिया से शनिदेव मंदिर नाले के काम में ठेकेदार केसी कंस्ट्रक्शन ने लापरवाही बरतीए काम धीमा होने से आजमपाड़ा, शंकरगढ़ पुलिया, अलबतिया रोड पर जलभराव हुआ। ठेकेदार गिरीश पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
-ऑटोमोबाइल दुकान से केदार नगर तक नाले के निर्माण में लापरवाही पर ठेकेदार अरविंद पर एक लाख का जुर्माना लगाया। पुष्पांजलि धाम कॉलोनी से भोगीपुरा नाले के अलाइनमेंट में गड़बड़ी पर ठेकेदार श्रीराम पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
-नए नालों का ठेका मिलने पर काम शुरू न करने वाले पांच ठेकेदारों पर भी जुर्माना लगाया गया है। नगरायुक्त ने शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक, औद्योगिक साइट ए, पृथ्वीनाथ फाटक रोड, रामनगर पुलिया का भी काम देखा।
नगर आयुक्त को निरीक्षण में पृथ्वीनाथ फाटक रोड पर जलभराव और गंदगी मिलीए जिस पर जेडएसओ राजीव बालियान और सेनेटरी इंस्पेक्टर मुनेश कुमार का 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शास्त्रीपुरम में सड़क पर पैचवर्क करानेए केदार नगर बौद्ध विहार के सौंदर्यीकरणए आंबेडकर वाटिका से बौद्ध विहार शाहगंज तक नए नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश सहायक अभियंता पवन कुमार को दिए। ग्यासपुरा से पुष्पांजलि धाम कॉलोनी तक नाला बनाने, रेलवे लाइन के किनारे पानी निकासी के लिए कहा है।
टेढ़ी बगिया में 35 साल पुराना भूमिगत नाला बार बार धंसने और हादसों के कारण नगर निगम यहां नया नाला बनाएगा। हस्पतिवार को नगर आयुक्त ने मेयर हेमलता दिवाकर और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के साथ निरीक्षण किया। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने पाइप की जगह आरसीसी से नाले के निर्माण का सुझाव दिया। नगर आयुक्त ने नये नाले का प्रस्ताव बनाने को कहा। विकास नगर नाले के काम को भी देखा। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम और एसएफआई वाहन संजीव यादव भी मौजूद रहे।
