15 Best News Portal Development Company In India

पुलिस ने ढेर किया दंपती का कातिल, ताबड़तोड़ चलीं गोलियां

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में दोहरे हत्याकांड और हाल ही में घर के बाहर सो रही वृद्धा के साथ लूटपाट करने के 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचाए आठ जिंदा कारतूस और खून लगा हुआ पाना भी बरामद किया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत वंशीनगर बुढ़रई रोड पर पांच मार्च की रात घर के बाहर खाली प्लॉट में सो रहे डीपीआरओ के सेवानिवृत चालक मुन्नालाल और उनकी पत्नी मिथलेश देवी के साथ लूटपाट करते हुए आरोपी ने उन्हें मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया था। घटना के कुछ समय बाद ही दंपती की मृत्यु हो गई थी। घटना को अंजाम देकर बदमाश पिछले चार माह से लगातार फरार चल रहा था। बदमाश पर डीआईजी रेंज आगरा ने 50 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव मलिखानपुर नई आबादी में टावर के समीप घर के बाहर सो रही वृद्धा पूरन देवी उर्फ सूरजमुखी के साथ भी इस बदमाश ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। वृद्धा अचानक हुए हमले में गंभीर घायल हो गई थी। जिसका उपचार चल रहा था।
पुलिस और एसओजी की टीम को शुक्रवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि दोहरे हत्याकांड और वृद्धा संग लूटपाट करने का आरोपी राजू खान उर्फ धर्मेन्द्र शिकोहाबाद के पुरातन रोड की नोवा फैक्टरी के समीप निर्माणाधीन मकान में छिपकर किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस और एसओजी की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इनामी बदमाश को घेर लिया। पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण के लिए अवसर दियाए लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस, खून लगा हुआ पाना बरामद किया है।
पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी बदमाश की तलाश में शिकोहाबाद पुलिस समेत पांच टीमें लगी हुई थीं। जिन्होंने अब तक 200 से अधिक सीसीटीवी खंगाले हैं। जिसके बाद ईनामी बदमाश पुलिस की नजरों में आया था।
पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ ईनामी बदमाश राजू खान अधिकांशतः घर के बाहर सो रहे ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाता थाए जोकि वृद्ध या फिर शारीरिक रूप से कमजोर होते थे। जिससे की वह घटना के दौरान किसी प्रकार का विरोध न कर सकें।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि शिकोहाबाद के दंपती हत्याकांड और वृद्धा संग लूटपाट करने के मामले में राजू खान का नाम प्रकाश में आया था। जिस पर डीआईजी रेंज आगरा ने 50 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में वह घायल हुआ था। जिसको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। इनामी बदमाश पहले भी अन्य कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul