15 Best News Portal Development Company In India

गैर के प्यार में अंधी पत्नी ने पति के पेट में घोंपा चाकू, हालत गंभीर

आगरा। प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को बुलाने पहुंचे पति को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पति की हालत गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने पत्नीए ससुरालीजन और प्रेमी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। रोशन मोहल्ला के रहने वाले अजहर की शादी 4 साल पहले हुई थी। 8 माह पहले पत्नी लापता हो गई। पति ने गुमशुदगी लिखाई। बुधवार को पति को जानकारी मिली थी कि पत्नी नई बस्ती में अपने प्रेमी राशिद के साथ रह रही है। इस पर अजहर उसे मनाने के लिए प्रेमी के घर पहुंच गया था।
आरोप है कि प्रेमी के घर में पत्नीए उसके पिता और भाइयों ने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पेट में चाकू से हमला बोला। उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। गंभीर हालत में कोतवाली पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया हैए जहां हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में डीसीपी सिटी ने बताया कि मामले में अजहर के भाई मोइनुद्दीन ने प्रेमीए पत्नी और अन्य ससुरालीजन के विरुद्ध केस लिखाया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul