
आगरा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों की समीक्षा बृहस्पतिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने की। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि एक हजार किमी लंबी 48 सड़कों की मरम्मतए नवीनीकरण व चौड़ीकरण के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि 30 जून तक सड़कों के प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएंगे। बरसात के बाद राज्य मार्ग, जिला मार्ग, ग्रामीण मार्गों सहित 18 प्रकार की सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 में संसदीय क्षेत्र में सड़कों की समीक्षा की। उधर, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छूटे हुए मार्गों पर सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा तय करने, नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश डीएम को दिए गए।
