
बरेली में बारिश का सीजन शुरू होते ही बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती बनने लगी है। भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से उबले उपभोक्ताओं ने बुधवार देर रात के बाद बृहस्पतिवार को भी महानगर उपकेंद्र पर हंगामा किया। वहींए मीरगंज उपकेंद्र पर गुस्साए उपभोक्ताओं ने ताला जड़ने के साथ ही अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया। महानगर उपकेंद्र से जुड़ी छोटा घर कॉलोनी में बृहस्पतिवार को रोजाना की तरह शाम छह बजे के आस.पास बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसको लेकर गुस्साए उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझाकर उन्हें घर भेजा। देर रात तक यहां आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी।
हंगामे की सूचना पर बुधवार रात सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी मौके पर पहुंचे। यहां पहले से स्थानीय भाजपा पार्षद नरेंद्र सिंह मौजूद थे। सपा प्रवक्ता ने पार्षद के सामने ही बिजली कटौती को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
बृहस्पतिवार को बड़ी बमनपुरी, जीजीआईसी रोड, बिहारीपुर कसगरान, मलूकपुर, ग्रेटर आकाश छावनी, जोगी नवादा, वनखंडीनाथ रोड, गोसाई गोटिया, सुरेश शर्मा नगर, लक्ष्मी नगरए सैनिक कॉलोनी, कुतुबखाना, आलमगिरीगंज में संकट रहा। बड़ा बाजार, आला हजरत, कोहाड़ापीर, घेर जाफर खांए बुखारपुरा, सूफी टोला, रोहली टोला, रबड़ी टोला, काजी टोला, मीरा की पेठ, बजरिया इनायतगंज, बजरिया पूरनमल आदि इलाकों में बिजली कटौती की वजह से उपभोक्ता परेशान हुए।
ग्रामीणों के मुताबिक नंदगांव का ट्रांसफार्मर 16 जून से खराब पड़ा है। शिकायत के बाद भी इसे बदला नहीं गया। उन्होंने बताया कि जर्जर लाइन होने की वजह से आए दिन फाल्ट होते हैं। घंटों बिजली गुल रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि अवर अभियंता ने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। अधिशासी अभियंता की ओर से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की बैठक बृहस्पतिवार को संस्कृति हाल में हुई। जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। साथ हीए बिजली कटौतीए ट्रिपिंगए फाल्ट की समस्या न सुलझने पर बिजली निगम के अफसरों का घेराव करने की बात कही। महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा, जिला संरक्षक सरदार एमपी सिंह, सुधीर अग्रवाल, अनिल पाटिल, आशीष गुप्ता, राजेंद्र राजपूत अन्य मौजूद रहे।
