
आगरा। खंदौली के पुरा लोधी गांव स्थित ब्लू वाटर पार्क में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए बालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव देर शाम वाटर पार्क के पीछे खेत में बोरे में बंद मिला। परिजन ने वाटर पार्क संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। खंदौली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मौठ निवासी पवन देवी ने बताया कि उनका 10 वर्षीय पुत्र किशन बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे घर से स्विमिंग पूल में नहाने की कहकर निकला था। उसके साथ कुछ साथी भी थे। शाम 5 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो चिंता हुई। पता करने ब्लू वाटर पार्क पहुंचे तो वहां उन्हें किशन की चप्पल और कपड़े मिले। तलाश के दौरान स्विमिंग पूल के पास ही चरी के खेत में बोरे में उसका शव फेंका हुआ मिला। इससे आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन का आरोप है कि किशन की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंका गया है। घटना के बाद ब्लू वाटर पार्क का मालिक और स्टाफ मौके से भाग गए। पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया।
मां पवन देवी ने बताया कि किशन कक्षा दो का छात्र था। चार भाई.बहनों में सबसे बड़ा था। उससे छोटा भाई अंकितए दो बहनें करीना और सोनिया हैं। एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किशन की मौत स्विमिंग पूल में डूबने से हुई है। इसके बाद उसका शव बोरे में भरकर खेत में फेंका गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि पुरा गोवर्धन और लोधी में लोगों ने 7 वाटर पार्क बना रखे हैं। यहां दिन-रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है। 100 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रति घंटे तक का किराया है। ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर बिना लाइसेंस और एनओसी के चल रहे हैं। नगरीय क्षेत्र होने के बाद भी यहां कभी एडीए और नगर निगम की टीमें जांच करने नहीं आती हैं। कई वाटर पार्क रात एक बजे तक खुले रहते हैं। अनैतिक गतिविधियां होने का भी शक है।
