15 Best News Portal Development Company In India

रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के कटे शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों का प्रेम संबंध से इनकार

बिलारी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। बिलारी-चंदौसी रेलवे लाइन पर स्थित कुआं खेड़ा हाल्ट के पास युवक और युवती के ट्रेन से कटे शव मिलने से सनसनी फैल गई। भोला उर्फ सुशांत (19) पुत्र राजपाल सिंह और युवती आशी (17) पुत्री मित्र पाल दोनों सैफपुर जगना गांव के निवासी थे। भोला गांव में रहकर खेती करने के साथ ट्रैक्टर भी चलाता था। आशी ने हाल ही में इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह घर पर ही परचून की दुकान चलाती थी। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 11 बजे आशी शौचालय जाने के बात कहकर घर के पिछले दरवाजे से निकल गई।
परिजनों को रात में उसकी भनक नहीं लगी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे जलगांव चौकी पुलिस ने गांव के प्रधान नवल मीणा को दोनों शवों की जानकारी दी। इसके बाद सूचना कोटेदार जसवंत और फिर मृतकों के परिजनों तक पहुंची। सुबह करीब साढ़े चार बजे दोनों परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने सुबह छह बजे दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर है। दोनों के घरों की आपसी दूरी महज सौ मीटर है। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध थे। हालांकि परिजनों ने इस बात से इनकार किया है। दोनों के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। आशी के पिता मित्र पाल राजगिरी करते हैं और भाई अभिषेक एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। भोला के परिवार में पिता राजपाल सिंहए माता विजयवती और तीन भाई-बहन हैं। बड़ा भाई संजीव फौज में है, दूसरा भाई धीरज मुरादाबाद में काम करता है और तीसरा भाई सेटी उर्फ नवनीत गांव में खेती करता है। बहन शिवानी (24) अभी अविवाहित है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul