
फिरोजाबाद। नारखी में मंगलवार से लापता पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली आठ वर्षीय बच्ची का शव बुधवार शाम एक मकान में बोरे में बंद मिला। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है। आरोपी ने शव को बोरे में बंद कर घर में ईंट की दीवार खड़ी कर दी थी ताकि किसी को पता न चले। परिजन की आशंका पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की और शव को कहां ठिकाने लगाया है, इसकी जानकारी दी। पुलिस ने दीवार तोड़कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आरोपी के परिवार के तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मृतका के मामा ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस जांच कर रही है।
मृत बच्ची हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। वह 27 मई को गर्मी की छुट्टियों में थाना नारखी क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल आई थी। 17 जून की शाम सात बजे वह अचानक लापता हो गई। परिजन तलाश कर रहे थे। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को जानकारी दी।
बुधवार को पुलिस ने परिजन को साथ लेकर कई स्थानों पर खोजबीन की। बाद में परिजन ने बताया कि बच्ची से एक युवक ने चाऊमीन मंगाया था। पुलिस ने दो सौ मीटर दूर चाऊमीन का ठेल लगाने वाले से जब पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची सौ रुपये लेकर चाऊमीन लेने आई थी। इसके बाद पुलिस ने चाऊमीन मंगाने वाले युवक कौशल को हिरासत में ले लिया।
सख्ती से पूछताछ की गई तो कौशल ने बताया कि उसने ही गला दबाकर बच्ची की हत्या की है। शव को बोरे में भरकर घर में छिपाया है। पुलिस उसे लेकर घर पहुंची और ताला तोड़ा तो दो कमरे के घर में एक कमरे से लगी दीवार के सहारे लगे ईंट के चट्टे को हटाया तो ईंटों की दीवार की बीच में एक बोरा मिला, जिसमें बच्ची का शव मिला।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मंगलवार से लापता बच्ची का शव ननिहाल के पास के ही मकान में बोरे में बंद मिला है। आरोपी ने ईंट की दीवार के बीच बोरे को छिपा रखा था। मामले में आरोपी और उसके परिवार के परिवार के चार लोगों को हिरासत में लिया है। दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। तीन पुलिस टीमों का भी गठन किया गया है।
