
आगरा। ट्रांस यमुना क्षेत्र में मंडी समिति के पास आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर बुधवार शाम ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक को एक किमी तक घसीटता ले गया। मगर हेलमेट लगाए होने से बाइक सवार की जान बच गई। हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। कालिंदी विहार के अमीरचंद बाइक से कपड़ों का थैला लेकर जीवनी मंडी गोदाम की ओर जा रहे थे। मंडी समिति के समीप फिरोजाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने अमीरचंद को चपेट में ले लिया। वह उछलकर दूर जा गिरे और बाइक ट्रक के अगले पहियों में फंस गई।
चालक ने ट्रक को नहीं रोका। राहगीरों ने शोर मचायाए लेकिन ट्रक चालक करीब एक किलोमीटर बाद जाकर रुका। तब बाइक को निकाला गया। घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
