
भारत और इंग्लैंड पहला टेस्ट लीड्स में 20 जून से खेला जाना है। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय कैंप से बुरी खबर सामने आ रही है। लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। प्रैक्टिस के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद उनके पेट पर जाकर लगी। नायर ने कुछ देर तो बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन वह सहज नहीं दिखे। कुछ देर बाद उन्होंने प्रैक्टिस बंद कर दी और उन्हें फिजियो के साथ देखा गया। करुण नायर की ये चोट कितनी गंभीर है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
करुण नायर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैर्च 2017 में खेला था। 8 साल बाद उन्होंने अब भारतीय टीम में वापसी की है और उनके पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होने की संभावनाएं काफी ज्यादा है। हालांकि, मैच से पहले उनकी ये चोट उनका इंतजार बढ़ा भी सकती है। ऋषभ पंत ने कंफर्म किया कि नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल विराट कोहली की विरासत को संभालेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नंबर-4 पर बैटिंग करेंगे। वहीं पंत ने ये भी बताया कि वह खुद नंबर-5 पर बैटिंग करने वाले हैं।
ऐसे में नंबर.3 और 6 का पायदान ही करुण नायर के लिए खाली है। नायर ने 2016 में डेब्यू करने के बाद से 6 टेस्ट मैच खेले हैं। पहले दो टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन न करने के बादए उन्होंने इतिहास रच दिया और इस प्रारुप में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाप घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें संघर्ष करना पड़ा जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
