
आगरा। उत्तर भारत की ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत इस बार 17 से 21 सितंबर तक जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार कमला नगर में सजने वाली जनकपुरी की तैयारियों ने रूप लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को श्री जनकपुरी महोत्सव समिति की स्टैंडिंग कमेटी ने सर्व सम्मति से राजा जनक के रूप में राजेश अग्रवाल के नाम की घोषणा कर दी।
राजा जनक के चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए नियुक्त स्टैंडिंग कमेटी के संयोजक राकेश मंगल ने जैसे ही राजा जनक के रूप में राजेश अग्रवाल के नाम की घोषणा की, पूरा सभागार जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। राजा जनक को माला पहनानेए बधाई और शुभकामनाएं देने की होड़ लग गई। राजा जनक बनाए गए राजेश अग्रवाल ने कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह मेरे पिछले जन्मों के पुण्यों का ही फल है जो मुझे माता जानकी का कन्यादान लेने का सौभाग्य मिलने जा रहा है।
रानी सुनयना बनी अंजू अग्रवाल के चेहरा भी खुशी से खिल गया। अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन और मार्गदर्शक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग के नेतृत्व में शीघ्र ही समिति के सभी पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। समिति आयोजन में कमला नगर के हर ब्लॉक और हर क्षेत्र को समायोजित करने की कोशिश करेगी। इस दौरान राम रतन मित्तल, विजय अग्रवाल, रंगेश त्यागी, सीताराम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल और रामगोपाल अग्रवाल, सीए गोविंद प्रसाद अग्रवाल, उमेश कंसल, टीएन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
