15 Best News Portal Development Company In India

कर्नाटक के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट! मूसलधार बारिश से तबाही, थुम्बे बांध के सभी 28 गेट खोले गए

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को मौसम संबंधी कई अलर्ट जारी किए, जिसमें तटीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट और बेंगलुरु शहरी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट शामिल हैं। आईएमडी ने अगले चार दिनों तक कर्नाटक में लगातार बारिश और तेज़ हवाओं का अनुमान जताया है। तटीय और आंतरिक जिलों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैए खासकर रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में। कुछ इलाकों में हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है। दक्षिण कन्नड़ए उत्तर कन्नड़ए उडुपीए चिकमगलुरुए कोडागु और शिवमोग्गा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है।
कर्नाटक में भारी वर्षा को लेकर दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र के लिए जारी ष्रेड अलर्टष् के बीच मूसलधार बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटे में जिले में सामान्य से दोगुनी से भी अधिक बारिश दर्ज की गई जिससे कई स्थानों पर जलभरावए घरों को नुकसान और बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुंची है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेत्रावती नदी पर बने थुम्बे बांध के सभी 28 गेट खोल दिए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे जारी स्थिति रिपोर्ट के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में औसत 80.3 मिलीमीटर बारिश हुईए जबकि सामान्य वर्षा 35.0 मिलीमीटर होती है जिसके चलते सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।
मूडबिद्री तालुक में सर्वाधिक 111.1 मिलीमीटर और सुल्लिया में 100.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में जिले में भारी वर्षा के चलते 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वर्षा के चलते अप्रैल से अब तक कुल 82 घर पूरी तरह से और 768 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसी प्रकार पहली अप्रैल से अब तक जिले में भारी वर्षा के चलते पांच लोगों की मौत हो चुकी हैए हालांकि पिछले 24 घंटे में कोई नयी जनहानि नहीं हुई है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भारी वर्षा से 2.43 हेक्टेयर कृषि भूमि और 4.884 हेक्टेयर बागवानी भूमि प्रभावित हुई है। इसी प्रकार भारी वर्षा के चलते बिजली विभाग (एमईएससीओएम) के 97 खंभे और दो ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul