15 Best News Portal Development Company In India

आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत, गर्मी में आई नरमी

आगरा। सुबह से चल रही बादलों की लुकाछिपी की जगह दोपहर 3ः30 बजे अक्समात मौसम बदलते ही काले घने बादल छाए और तेज बारिश शुरू हो गई। बेहद तेज बारिश के चलते गर्मी के तेवर चंद मिनटों में ही ठंडे हो गए। शाम 5ः30 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। 33ः8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गईए जो पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है। बारिश के साथ ही तेज आंधी चली, जो 80 किमी रफ्तार तक पहुंची।
दिन में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। जून की दहकती गर्मी में यह दूसरा दिन हैए जब बारिश के कारण राहत मिली। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले चार दिनों में बादल और बारिश के आसार बने रहेंगे। 19 से 21 के बीच तेज बारिश के आसार हैं। इस दौरान तापमान सामान्य बना रह सकता है।
चित्राहाट के पई गांव में मंगलवार की शाम 6.45 बजे बिजली गिरने से खेतिहर मजदूर दंपती हरि सिंह (45), कांति (42) की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों गांव के ही उमेश कटारे के खेत में मड़ाई के लिए मूंग को इकट्ठा कर रहे थे। बारिश होने पर बेरी के पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी बिजली गिरी, दंपती की मौत से तीन बच्चे अनाथ हो गये हैं।
चित्राहाट के पई गांव के हरि सिंह ने अपने 5 बीघा खेत में गेंहू की फसल की थी। वह खेती के साथ मजदूरी करते थे। परिजन ने पुलिस को बताया कि गांव के उमेश कटारे के खेत में हरि सिंह अपनी पत्नी कांति के साथ मंगलवार की शाम मड़ाई के लिए कटी पड़ी मूंग को इकट्ठा कर रहे थे। बारिश होने पर दोनों बेरी के पेड़ के नीचे बैठ गए थे। ट्रैक्टर चालक और खेत मालिक के भाई भी पेड़ के नीचे थे। अचानक दोनों पर बिजली गिरी और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शव बुरी तरह से झुलस गए थे। कपड़े भी जल गए थे। मृतक दंपती के शव कब्जे में लेकर चित्राहाट पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एसओ चित्राहाट ने बताया कि बिजली गिरने से दंपती की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दंपती की मौत से प्रशांत (18), संगम (16), सोमराज (14) अनाथ हो गये हैं। उनका रो-रोकर बेहाल हो गया है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul