15 Best News Portal Development Company In India

आंध्र प्रदेश में पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर, अभी तक शव बरामद नहीं हुए

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले के मारेदुमिल्ली जंगलों में बुधवार को पुलिस और सीपीआई (माओवादी) पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई गोलीबारी में एक केंद्रीय समिति सदस्य सहित तीन माओवादी मारे गए। सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तलाशी अभियान खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाया गया था। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के पुलिस अधीक्षक ;एसपीद्ध अमित बरदार ने बताया, पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए। रामपचोडावरम के डीएसपी जीएस प्रशांत ने कहाए श्माओवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं। जांच जारी हैए और पुलिस ने क्षेत्र में किसी भी अन्य माओवादी की उपस्थिति का पता लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।
इससे एक दिन पहले 17 जून को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा गांव में माओवादियों ने मंगलवार को आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के रिश्तेदारों तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। माओवादियों ने अन्य ग्रामीणों पर भी हमला किया और ऐसी खबरें हैं कि एक दर्जन से अधिक लोगों को अगवा कर जंगल में ले जाया गया। माना जा रहा है कि इस हमले का उद्देश्य स्थानीय लोगों को आतंकित करना और आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों से जुड़े लोगों को दंडित करना है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul