
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में काउंटर नहीं बढ़ाने से मरीजों को परेशानी हो रही है। दवा और पर्चे के लिए मरीज धक्का.मुक्की झेल रहे हैं। मरीजों को पर्चाए परामर्श और दवा के लिए दो से तीन घंटे लग रहे हैं। इससे बुजुर्ग और महिला मरीजों को ज्यादा दिक्कत है।
एसएन में पर्चे के 6 और दवा के 5 काउंटर हैं। प्रत्येक काउंटर पर महिला.पुरुषों के लिए अलग.अलग व्यवस्था है। सोमवारए मंगलवार और बुधवार को मरीजों की संख्या औसतन 3000 होती है। इससे पर्चा बनवाने, चिकित्सक को दिखाने और दवा लेने के लिए मरीजों को तीन बार कतार में लगना पड़ता है। कुबेरपुर के सुनील बघेल ने बताया कि पिताजी को घुटनों की परेशानी है। सुबह 9 बजे ओपीडी में आ गया। पर्चा बनवानेए डॉक्टर को दिखवाने और फिर दवा लेने में साढ़े 12 बज गए। भीड़ अधिक होने से धक्का-मुक्की भी झेली। टेढ़ी बगिया के फिरोज और देवरी रोड के दिनेश ने भी यही परेशानी बताई। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि पर्चा के लिए दो और दवा के लिए एक काउंटर बढ़ाने की तैयारी चल रही है। एसी भी लगवाए जाएंगे। वैसे ऑनलाइन पर्चे का भी काउंटर चलाया जा रहा है।
ओपीडी में 2924 मरीज आए, इसमें सबसे ज्यादा उल्टी.दस्तए पेट में दर्दए त्वचा रोग के मरीज रहे। मेडिसिन में आए 526 और बाल रोग विभाग की ओपीडी में 144 में से 70 फीसदी में यही परेशानी मिली। हालत खराब होने पर 18 को भर्ती भी करना पड़ा। त्वचा रोग में 262 मरीजों में सन बर्न, चकत्तेए लाल दाने, फंगस और खुजली की परेशानी रही। इनमें धूप और गर्मी में काम करने वाले अधिक रहे। द
