
ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने इस बार खिताब पर कब्जा किया है। लंबे समय बाद साउथ अफ्रीका ने किसी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस बीच साउथ अफ्रीकी टीम को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा मिला है। टीम ने इसमें छलांग मारने में कामयाबी हासिल की है। आईसीसी की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने के बाद नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इसका फाइनल हार गई होए लेकिन इसके बाद भी टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर ही बनी हुई है। टीम की रेटिंग इस वक्त भी 123 की है। इस बीच साउथ अफ्रीका ने फाइनल तो जीता ही इसके साथ ही रैंकिंग में भी एक स्थान की छलांग मारी है। यानी टीम अब तीसरे नंबर से उठकर सीधे नंबर दो पर पहुंच गई है।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की रेटिंग 114 की हो गई है। हालांकि पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच फासला अभी भी काफी बना हुआ है। इस बीच इंग्लैंड की टीम जो इससे पहले तक दूसरे नंबर पर थीए वो अब तीसरे नंबर पर चली गई है। साउथ अफ्रीका की जीत से इंग्लैंड को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड की रेटिंग इस वक्त 113 की चल रही है।
इस बीच टीम इंडिया की रैंकिंग और रेटिंग में कोई असर नहीं पड़ा है। टीम अभी भी नंबर चार पर है और उसकी रेटिंग 105 की है। अब 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के हर मैच के बाद इन दोनों टीमों की रेटिंग में असर पड़ेगा। जहां एक ओर इंग्लैंड के पास फिर से नंबर दो पर पहुंचने का मौका हैए वहीं टीम इंडिया जरूर चाहेगी कि वो पहला मैच जीतकर अपनी रेटिंग में सुधार करे।
