15 Best News Portal Development Company In India

आईएसबीटी और सिकंदरा के बीच यहां बनेगा मेट्रो स्टेशनए गुरु का ताल कट कर दिया गया बंद

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने गुरुद्वारा गुरु के ताल पर नया कट बना दिया है। कंक्रीट से डिवाइडर का गड्ढा भर दिया है। सप्ताहभर में इसे शुरू कर दिया जाएगा। गुरुद्वारा के सामने वाले पुराने कट को बंद कर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि गुरु के ताल पर पुराने कट के ऊपर ही मेट्रो का एलिवेटेड स्टेशन बनना है। इसके लिए 20 मीटर पहले फुट ओवर ब्रिज के पास नया कट बनाया है। कंक्रीट को सूखने में सप्ताह भर का समय लगेगा। इसके बाद पुराना कट बंद कर नए से वाहन आ.जा सकेंगे। आईएसबीटी स्टेशन से गुरु के ताल तक हाईवे के मध्य बैरिकेडिंग का कार्य चल रहा है।
दरअसल, पहले कॉरिडोर के अंतिम तीन स्टेशन एलिवेटेड हैं। आईएसबीटी सर्विस रोड पर बन रहा है। यहां से ट्रैक हाईवे के मध्य पहुंचेगा। हाईवे के मध्य में ही गुरु के ताल.सिकंदरा स्टेशन बनेंगे। ये कार्य अगले साल मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले आरबीएसए राजा की मंडीए आगरा कॉलेज भूमिगत स्टेशन हैंए जो बन चुके हैं। इनमें पटरी बिछाने का कार्य चल रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज से मनःकामेश्वर स्टेशन तक रेलवे की एनओसी के कारण निर्माण कार्य पिछड़ा हुआ है। सितंबर तक आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का संचालन होने लगेगा।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul