15 Best News Portal Development Company In India

रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से युवती समेत चार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शराब के नशे में कार सवार युवक ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं कार चालक को भी मामूली चोट आई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें एक कार चालक नशे की हालत में दो अलग.अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी है। जिसमें चार लोगो की मौत हो गई। यह भीषण सड़क हादसा बीती रात पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबटिया मझगवां मुख्यमार्ग पर सेवरा गांव के पास हुआ है।
घटना उस समय हुई जब दो बाइक सवार धनपुर की ओर से पेंड्रा की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार सवार मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता जो शराब के नशे में था। सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों बाइक में सवार तीन युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही युवती ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक गंगा राम उर्फ सागर का कल जन्मदिन था और वह अपने दोस्त को धनपुर छोड़ने के बाद गर्लफ्रेंड सोनू केवट के साथ वापस घर गिरारी आ रहा था और पल्सर बाइक पर था। उसी दौरान कार ने उसे टक्कर मारी जबकि दूसरा बाइक सवार दो युवक जो बरघाट गांव के रहने वाले भूपेंद्र मराबी और रामावतार सिंह दोनों दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल महोरा गांव गए हुए थे और कार्यक्रम के बाद अपने घर बरघाट आने को आईस्मार्ट बाइक से वापस घर आ रहे थे। उसे भी इसी कार चालक ने टक्कर मारी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul