
आगरा। पथौली तिराहा से बाबूजी चौराहे तक वायु विहार रोड निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से की है। उन्होंने इसकी तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। सड़क संघर्ष समिति के सचिव विजय पाल सिंह ने मंत्री को बताया कि पांच करोड़ की लागत से बनी सड़क एक महीने में ही धंस गई। 10 मई को उदय पैलेस के सामने सड़क धंसी। एक महीने बाद भी गड्ढा नहीं भरा गया। आगरा विकास प्राधिकरण ने करीब 2.5 किमी लंबी सड़क के लिए मेसर्स भगवती बिल्डर्स को पांच करोड़ रुपये का ठेका दिया था।
10 साल से जर्जर पड़ी इस सड़क को बनवाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने विरोधए प्रदर्शन और ज्ञापन दिए थे। तत्कालीन मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने एडीए को सड़क बनानेए फुटपाथए डिवाइडर व अन्य सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए थे। मंत्री ने सड़क की तकनीकी जांच, फर्म के विरुद्ध एफआईआर और एडीए इंजीनियर्स से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।
