
कासगंज। पत्नी को ले जाने से गुस्साए युवक ने साथियों के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी की मां की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। हमलावरों ने शनिवार सुबह घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। महिला को बचाने पहुंची उसकी बेटी को भी हमलावरों ने घायल किया है। बेटी मंजू का कहना है कि अगर वो वहां से नहीं भागती तो हितेंद्र उसकी भी हत्या कर सकता था। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मंजू की आंखों में वारदात खौफ साफ दिखा। मंजू ने बताया कि वह वारदात के समय इतना डर गई थी कि उसे नानी अनारदेवी तक की सुध नहीं रही जो चंद्रकली को बचाने के दौरान धक्का-मुक्की में गिर गई थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह मां को एंबुलेंस से लेकर सीधा सीएचसी चली गई। जहां डॉक्टरों ने चंद्रकली को मृत घोषित कर दिया तो वह बेसुध हो गई।
चंद्रकली की शादी जिला एटा के थाना रिजौर में गांव कुरीना दौलतपुर निवासी प्रवीण कुमार से हुई थी। वह करीब 25 वर्ष से पति से अलग मायके में मां अनारकली और बच्चों के साथ रह रहीं थी। बेटे सत्येंद्र के जाने के बाद घर में एक भी पुरुष नहीं बचा था। तीन महिलाएं ही साथ में रह रही थी।
गांव इतवारपुर में वारदात के बाद इस बात का सबसे ज्यादा चर्चा रहा कि बेटे की गलती का खमियाजा मां को जान गंवाकर भुगतना पड़ा। इस में उसकी कोई गलती भी नहीं थी, मगर फिर भी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। दरअसल, चंद्रकली का बेटा सत्येंद्र (25 वर्ष) मजदूरी करता है। वह करीब नौ महीने पहले सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी हितेंद्र उर्फ जीतू की पत्नी रुबी को ले गया था।
हितेंद्र ने थाना सहावर में उसके खिलाफ पत्नी को ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। कई महीनों तक खोजने के बाद भी उन दोनों का पता नहीं चल सका। जैसे-’जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे हितेंद्र के दिल में गुस्सा बढ़ता चला गया। वहां सत्येंद्र नहीं मिला तो उसकी मां चंद्रकली पर सारा गुस्सा उतारते हुए बेरहमी से मार डाला। डंडाए चाकू और फावड़ा जो हाथ आया। उससे ताबड़तोड़ वार करते चला गया। जब तक चंद्रकली बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ी। चंद्रकली की बेटी मंजू और मां अनारकली उसे बचाने आई तो उन पर भी हमलावर हो गया।
सूचना पर एएसपी और सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी हितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
