15 Best News Portal Development Company In India

हाइटेंशन लाइन के कारण उत्तरी बाईपास का अभी नहीं हो सकेगा शुभारंभ

हाईटेंशन लाइन के कारण उत्तरी बाईपास का शुभारंभ 31 मई से नहीं हो पाएगा। लाइन को ऊंचा करने में सप्ताहभर का और समय लगेगा। ऐसे में 10 जून से बाईपास से वाहन गुजर सकेंगे। इसके बनने से मथुरा के रैपुरा जाट से खंदौली का सफर महज 20 मिनट में पूरा हो जाएगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय वर्मा ने बताया कि मथुरा के रैपुरा जाट से खंदौली तक उत्तरी बाईपास बनकर तैयार हो गया है। इसकी दूरी 14 किमी है। इसे आगरा-दिल्ली हाईवे के चैनल नंबर 174 से यमुना एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 141 से जोड़ दिया है। बाईपास में पौरी और कौनिया गांव के पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इनकी ऊंचाई कम हैए ऐसे में वाहनों के संपर्क में आने का खतरा है। इसके चलते इनके तारों की ऊंचाई 11 मीटर की जा रही है।
इस कार्य में अभी सप्ताहभर का समय लग सकता है। ऐसे में 10 जून से उत्तरी बाईपास शुरू होने की उम्मीद है। ये बाईपास मथुरा, महावन, हाथरस और सादाबाद तहसील से होगा गुजरेगा। इससे लोग खंदौली तक सीधे सफर कर सकेंगे। अभी तक लोगों को सिकंदरा, भगवान टॉकीजए रामबाग, टेढ़ी बगिया से होकर गुजरना पड़ता है। इसकी दूरी 45 किमी है और जाम से भी जूझना पड़ता है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul