
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर और मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन करने के बाद सीजेआई बीआर गवई ने कहा, यह खुशी की बात है कि सीजेआई बनने के बाद मैंने जो पहला कार्यक्रम प्रयागराज में अटेंड किया, वह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मेघवाल जी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ शक्तिशाली सीएम हैं, मैं कहना चाहता हूं कि प्रयागराज शक्तिशाली लोगों की भूमि है। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस तरह के उद्घाटन से हम सभी के लिए गर्व की बात है। इलाहाबाद हाईकोर्ट एक बहुत ही अनुशासित बार है। मोतीलाल नेहरूए जेएल नेहरू और कई अन्य जैसे उल्लेखनीय कानूनी दिग्गज यहां आए थे। महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन, सुमित्रानंदन पंत, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला आदि कई साहित्यकार भी यहां से आए हैं। पूरा भारत चंद्रशेखर आजाद के बलिदान का सम्मान करता है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई फिलहाल प्रयागराज में हैं। शनिवार के दिन उन्होंने हाईकोर्ट के नवनिर्मित एडवोकेट चैंबर और मल्टीवेलव पार्किंग का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वहां मौजूद थे। इससे पहले शुक्रवार की शाम चीफ जस्टिस प्रयागराज पहुंचेए जहां उनका स्वागत मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया। चीफ जस्टिस के साथ सुप्रीम कोर्ट के 8 अन्य जस्टिस भी प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ता चैंबर के आवंटन के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन रिमोट दबाकर किया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरे निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई। सुप्रीम कोर्ट के जज सूर्यकांत ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत ही गौरवमयी इतिहास रहा है। हाईकोर्ट की इस बिल्डिंग के तर्ज पर प्रदेश के जिला अदालतों की आधारभूत संरचना पर ध्यान दें। उन्हें भी विकसित करें। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने कहा कि इलाहाबाद बार एसोसिएशन बहुत अच्छा है। इस बिल्डिंग का पूरा सदुपयोग कीजिएगा। केंद्रीय विधि राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पूरा देश अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती मना रहा है। न्यायिक व्यवस्था के लिए निर्माण होना चाहिए, यह अहिल्याबाई का मंत्र है। गुड गवर्नेंस अहिल्याबाई से सीखा जा सकता है।
