
उप्र। बुलंदशहर जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर इको कार सीमेंट के पोल से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना को देखने के दौरान स्कूटी सवार को पीछे से आए वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के चलते इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर सीओ पूर्णिमा सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए जांच पड़ताल की।
औद्योगिक क्षेत्र के चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे ओरियंटबेल फ्लाईओवर पर ईको कार की सीमेंट के पोल लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में अचानक पंचर हो गया और वह अचानक रुक गई, इस कारण हादसा हो गया। हादसे में कार चालक गांव पचगई थाना शिकारपुर निवासी सचिन (25), गांव अमरपुर थाना पहासू निवासी अमित (35), दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर निवासी दीनानाथ (45) की मौके पर मौत हो गई।
