15 Best News Portal Development Company In India

फतेहाबाद रोड पर सीवर लाइन को बिछाने की मिली अनुमति, दो जून से होगी खुदाई

आगरा। नमामि गंगे योजना के तहत धांधूपुरा 100 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवर लाइन बिछाने के लिए फतेहाबाद रोड की खुदाई करने की अनुमति मिल गई है। फतेहाबाद रोड पर हावर्ड पार्क प्लाजा से शिल्पग्राम तक 300.300 मीटर के टुकड़ों में खुदाई की जा सकेगी। लेकिन शर्त ये है कि रात 11 से सुबह 5 बजे तक ही काम किया जाएगा। ट्रैफिक संचालन के लिए जल निगम को ही व्यवस्था करनी होगी ताकि जाम न लगे।
582 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना के तहत 2 जून से फतेहाबाद रोड पर सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 1.5 किमी लंबे हिस्से के लिए पुलिस ने जल निगम की ग्रामीण इकाई को अनुमति जारी की है। हावर्ड पार्क प्लाजा से अग्रसेन चौक तक 300 मीटर के हिस्से में पहले चरण में लाइन डाली जाएगी। इसके बाद अग्रसेन चौक से मेट्रो स्टेशन तक 300 मीटर दूसरे चरण मेंए मेट्रो स्टेशन से आईटीसी होटल तक 300 मीटर तीसरे चरण में, आईटीसी होटल से शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन तक 300 मीटर चौथे चरण में और शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन से शिल्पग्रामए बसई मोड़ तक पांचवें चरण में 300 मीटर तक रोड कटिंग की अनुमति प्रदान की गई है।
वीआईपी रोड फतेहाबाद रोड पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक डिवाइडर से दूसरे डिवाइडर के बीच कट तक ही वाहन रोके जाएंगे। जब एक चरण का काम पूरा हो जाएगाए तब दूसरे चरण में खुदाई की जाएगी। ट्रैफिक संचालन के लिए जल निगम ग्रामीण को वालंटियर लगानेए साइनेजए बोर्डए झंडी और लाइटिंग के लिए कहा गया है। सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद की रिपोर्ट पर पुलिस कमिश्नरेट ने यह अनुमति जारी की है। एक साल से फतेहाबाद रोड की खुदाई का काम रुका था। हाल में आए परिवहन आयुक्त ने मुख्य सचिव से फतेहाबाद रोड पर सीवर लाइन बिछाने के काम को जल्द शुरू करने की सिफारिश की थी। उसके बाद पुलिस ने धांधूपुरा एसटीपी पर निर्माणाधीन 100 एमएलडी प्लांट तक सीवर लाइन बिछाने के काम को मंजूरी दी है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul