15 Best News Portal Development Company In India

जलजीवन मिशनः योजनाओं के शुरू होने में देरी पर जताई नाराजगी, कनेक्शन देकर जलापूर्ति के दिए निर्देश

आगरा। सर्किट हाउस में जलजीवन मिशन की समीक्षा करते हुए केंद्रीय नोडल अधिकारी कृषि और किसान कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. करुणा कुमारी ने विभिन्न योजनाओं के शुरू होने में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने पानी की पाइप लाइन बिछने के बाद कनेक्शन देकर जल आपूर्ति के भी निर्देश दिए हैं।
नोडल अधिकारी ने कहा कि पानी की पाइप लाइन के लिए रोड कटिंग की बेहतर मरम्मत कराई जाए। लोगों को कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति की जाए। उन्होंने जलमिशन की ओर से संचालित योजनाओं की रिपोर्ट तलब कीए जिसमें अधूरी होने पर नाराजगी जताई। इसमें अधिकारियों ने वन विभागए एनएचएआई समेत संबंधित विभाग की एनओसी में देरी की वजह बताई। अधिकारियों ने मिशन के 300 करोड़ रुपये के बिल 6 महीने से अधिक समय से लंबित होने की जानकारी दीए जिस प जल्द भुगतान करवाने को कहा।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul