
चीनी सेना ने भारत के साथ हाल ही में हुए संघर्ष में पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीन निर्मित हथियारों के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल को टाल दिया। भारत द्वारा रडार-निर्देशित दृश्य.सीमा से परे मिसाइल पीएल-15ई बरामद किए जाने की खबरों को नजरअंदाज करते हुए चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शियाओगांग ने कहा आपने जिस मिसाइल का उल्लेख किया हैए वह एक निर्यात उपकरण है और इसे कई बार देश और विदेश में रक्षा प्रदर्शनियों में दिखाया गया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता।
प्रवक्ता ने भारतीय अधिकारियों के इस दावे के बारे में सवालों को टाल दिया कि चीन ने सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान को हवाई रक्षा और उपग्रह सहायता प्रदान की और चीनी हथियार प्रणालियों ने औसत से कम प्रदर्शन कियाए क्योंकि उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है। झांग ने चीनी विदेश मंत्रालय के पहले के बयानों को दोहराते हुए कहाए ष्हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष शांत और संयमित रहेंगे तथा स्थिति को और जटिल बनाने वाली कार्रवाई से बचेंगे।
