15 Best News Portal Development Company In India

‘पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर हमला किया’, पुंछ पहुंचे अमित शाह ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात

पुंछ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू.कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां वह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। यहां पुंछ में उन्होंने गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर हमला किया। हमारे धार्मिक स्थानों पर हमला किया। इन हमलों में हमारे नागरिक हताहत हुए हैं। हम सब जानते हैं कि मुआवजाए सरकारी नौकरीए इससे आपके जीवन में हुई क्षति की परिपूर्ति नहीं हो सकती है।
उन्होंने आगे कहा, जो पुंछ के नागरिकों ने यहां के लोगों और अधिकारियों ने बताई, और देशभक्ति का जज्बा जो हमारे लोगों में उभर कर आयाए उससे न केवल जम्मू.कश्मीर बल्कि पूरे देश की जनता का संबल बढ़ा है। हम सभी जानते हैं कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला हुआ। जैसी पीएम मोदी की नीति है कि हर आतंकवादी हमले की जवाब इतनी ही तत्परता और इतनी ही कठोरता से दिया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमने आतंकवादियों पर हमला किया था, लेकिन इसे पाकिस्तान ने अपने पर हमला माना और दुनिया के सामने बताया कि हमने ही पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगार बनाया। सेना के एक भी ठिकाने पर हमला नहीं हुआ और न ही किसी पाकिस्तानी नागरिक को हमला किया गया, इतनी सटीकता से भारतीय सेना ने हमला किया। बौखला, पाकिस्तान ने दूसरे दिन भारत के जम्म-कश्मीर में रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की और इसका सबसे बड़ा नुकसान हमारे पुंछ को हुआ। आज पूरी दुनिया पाकिस्तान के हमले की घोर निंदा करती है।
उन्होंने कहा, ये पूरी घटना भारत की सुरक्षा नीति को दुनिया के सामने घटनाओं के आधार पर जाहिर करने वाला रहा है कि भारत के नागरिकों परए भारत की सेना पर या भारत की सीमा पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण भारत सहन नहीं करेगा। किसी भी प्रकार का आक्रमण भारत सहन नहीं करेगा। इससे सटीक और इससे भी बुलंद जवाब दिया जाएगा। हमारी सेनाओं ने ये करके भी दिखाया है। पुंछ में कई लोगों के घरों की क्षति हुई हैए कई व्यापारिक स्थानों की क्षति हुई है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul