15 Best News Portal Development Company In India

मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जा कर मठ बनाने का आरोप

कर्नाटक। बेलगावी जिले में रायबग इलाके में आज एक मठ पर बुल्डोजर चला दिया गया। रायबाग के तहसीलदार के आदेश पर गुरुवार को मेखली गांव में लोकेश्वर स्वामी के इस मठ को जमींदोज कर दिया गया। गौरतलब है कि तीन दिन पहले पुलिस ने इस मठ के महंत 30 साल के लोकेश्वर स्वामी को एक नाबालिग लड़की के रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।
इसी महीने 17 साल की बच्ची के परिवार ने बच्ची की बीमारी ठीक करने के नाम पर बेटी को लोकेश्वर स्वामी के पास भेजा था लेकिन बाद में लड़की ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि स्वामी उसे लेकर पास के दो अलग अलग शहरों में गया और होटल में उसके साथ रेप किया। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर लोकेश्वर स्वामी को तीन दिन पहले पॉक्सो एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया था।
रेप की इस घटना के सामने आने से पहले ही इस स्वामी पर सरकारी जमीन को कब्जा कर उस पर मठ बनाने का आरोप लगे थे। तहसीलदार ने पिछले 6 महीनों में तीन बार नोटिस भेज कर मठ को खाली करने का निर्देश दिया था। अब तक की जाँच में ये पता चला है कि 7 साल पहले स्वामी ने इस जमीन पर एक शेड लगाकर मठ का काम शुरू किया था। बाद में धीरे.धीरे इसका विस्तार किया और अवैध रूप से बड़ा मठ खड़ा कर दिया।
रायबाग तालुक प्रशासन ने 7 दिन पहले मठ को खाली करने का आखिरी नोटिस जारी किया लेकिन मठ प्रबंधन की ओर से मठ को खाली करने की कोई भी पहल नहीं की गई। इसके बाद आज सुबह.सुबह प्रशासन ने मठ पर बुलडोजर चला दिया। स्वामी के अरेस्ट के बाद ग्रामीणों ने भी मठ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul