
यमुना एक्सप्रेस-वे के जाबरा टोल प्लाजा पर आयकर विभाग ने चांदी व्यवसायी की कार की तलाशी लीए तो हैरान रह गए। कार के अंदर इतने नोट थे कि गिनने में दो घंटे लग गए। रकम के साथ ही कार से सोने के बिस्कुट भी बरामद किए गए।
मथुरा के मांट में यमुना एक्सप्रेस.वे के जाबरा टोल प्लाजा से मांट पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने एक कार से डेढ़ करोड़ रुपये एवं 450 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। आयकर विभाग की टीम को रुपये गिनने में दो घंटे लग गये। व्यवसायी दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचने के बाद रुपये लेकर वापस जा रहा था। बुधवार को आयकर विभाग एवं मांट पुलिस ने स्विफ्ट कार से एक करोड़ए उन्नीस लाख, अस्सी हज़ार रुपये बरामद किए गए। इतना ही नहीं कार में सोने के बिस्कुट भी मिलेए जिनका वजन करीब आधा किलो निकला। उप निदेशक आयकर अन्वेषण आगरा हार्दिक अग्रवाल ने बताया कि मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के माधव कुंज निवासी दीपक खंडेलवाल दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचते हैं। वह चांदी बिक्री के रुपये लेकर दिल्ली जा रहे थे।
सूचना पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह से टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई। मथुरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली। उसमें रुपये मिलने की सूचना पर आगरा से आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। चांदी व्यवसायी दीपक खंडेलवाल के साथ पूछताछ की जा रही है। नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में आयकर अधिकारी लोकेश उत्प्रेतिए आयकर निरीक्षक रंजन सैनीए घनश्याम राठौरए संदीप गुप्ताए शिवम श्रीवास्तव शामिल रहे।
