
उप्र । लखनऊ में पुलिस और दुष्कर्म के आरोपी के बीच एनकाउंटर देखने को मिला है। इस एनकाउंटर में आरोपी घायल हो गया है। पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिकए थाना मदेयगंज पुलिस की टीम पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। ऐसे में 27 और 28 मई को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम को रघुवंशी ढाल के पास इकट्ठा कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चेकिंग लगाई गई।
इस दौरान पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अभियुक्त ने पुलिस को जान से मारने की नीयत से अवैध शस्त्र से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा व कर्तव्य पालन करते हुए फायर किया और मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के बाद तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है। बता दें कि अभियुक्त का नाम कमल किशोर उर्फ भद्दर है जो सीतापुर जिले के कमियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं पुलिस को अभियुक्त के पास से 1 तमंचाए 1 जिंदा कारतूसए 1 खालू कारतूस और एक मिस कारतूस मिला है। साथ ही आरोपी की बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।
