15 Best News Portal Development Company In India

चोरी के मामले में पूछताछ को ले गई युवक को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, मौत, पुलिस ने कही ये बात

प्रयागराज के नवाबगंज के बुदौना गांव में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए मजदूर हीरालाल (45) की सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हीरालाल गांव के ही उदित नारायण तिवारी के घर में मजदूरी करता था। परिवार का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी जान गईए जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। उदित नारायण तिवारी 24 मई को परिवार के साथ बागेश्वर धाम दर्शन गए थे। 25 मई की रात लौटने पर पता चला कि उनके घर से चार लाख नकद के अलावा कीमती गहने सहित लगभग 35 लाख की संपत्ति चोरी हो गई है।
हीरालाल की बेटी महिमा (22) का कहना है कि 25 मई की रात को उदित तिवारी के घर से फोन कर पिता को बुलाया गया। इसके बाद पता चला कि वहां से पुलिस उन्हें साथ लेकर चली गई। रातभर पिता के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। आरोप है कि 26 मई को शाम करीब चार बजे पुलिस पिता को घर लाई और उनसे कहने लगी कि चोरी का सामान कहां छिपाया है। जब पिता ने चोरी से इन्कार किया तो घर में ही लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की गई। इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ लेकर चले गए।
रात लगभग 11 बजे परिवार को सूचना मिली कि हीरालाल की मौत हो गई है। बेटी का यह भी आरोप है कि पुलिस ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क कराया गया।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बतायाए बुदौना गांव में हुई चोरी के संदर्भ में 26 मई को थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वादी ने निगरानी के लिए रखे गए हीरालाल पर शक जताया था। इस पर थाना पुलिस सोमवार सुबह उसे मय परिवार पूछताछ के लिए डांडी चौकी लेकर आई थी। यहां सीने में दर्द की शिकायत पर परिवार के सहयोग से उसे सीएचसी ले जाया गयाए जहां बीपी लो व बेहोश होने पर उसे एसआरएन रेफर किया गया।
जहां उसकी प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिवारवालों की सूचना पर मजिस्ट्रेट से पंचायतनामा भरवाकर डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। हीरालाल को फेफड़े की बीमारी भी थी।
पोस्टमार्टम के बाद शव गांव नहीं ले जाया गया। दारागंज में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की सहमति से ऐसा किया गया। उधर, गांववालों ने बताया कि हीरालाल का पत्नी से अलगाव हो चुका है और चार साल से अलग रह रही है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul