15 Best News Portal Development Company In India

राहत की खबर : एसएन में बर्न यूनिट हुई तैयार, प्लास्टिक सर्जरी भी होगी, एंटी बैक्टीरियल वार्ड में होगा इलाज

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में बर्न यूनिट तैयार हो गई है। इसमें एंटी बैक्टीरियल वार्ड में मरीजों का इलाज होगा। प्लास्टिक सर्जरी भी हो सकेगी। 15 जून से इसका शुभारंभ होने की उम्मीद है।
सर्जरी विभाग के पास दोमंजिला बर्न यूनिट में एंटी बैक्टीरियल वार्ड बना है। इसमें जले हुए और एसिड अटैक के मरीजों का इलाज होगा। इस वार्ड में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होगा। दो ऑपरेशन थिएटर (ओटी) हैं, जिसमें से अभी माइनर ओटी ही शुरू की जाएगी। 3 वरिष्ठ चिकित्सकों समेत 20 चिकित्सकीय टीम की ड्यूटी लगा दी गई है।
आगरा के अलावा आसपास के जिलों के भी मरीजों के लिए सुविधा बढ़ जाएगी। माइनर ऑपरेशन थिएटर में मशीन लगा दी हैं। वार्ड भी बनकर तैयार हो गया है। वार्ड और ओटी वातानुकूलित हैं। अभी सर्जरी विभाग में 8 बेड का ही वार्ड संचालित था। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बर्न यूनिट तैयार हो चुकी है। वार्ड.ओटी बन गए हैं। मध्य जून से इसमें मरीज भर्ती होने लगेंगे।
बर्न यूनिट की इमारत बनाने का कार्य 2019 में शुरू हुआ था। इसे डेढ़ साल में बना लेना था, मगर 6 साल लग गए। इस बीच जले हुए मरीजों को सामान्य वार्ड में इलाज मिल रहा था। यूनिट की लागत में करीब 5.50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul