
मध्य प्रदेश। भिंड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दो मोटरसाइकिलों में आमने.सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई हैए जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भिंड जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर स्थित मेहगांव तिराहे पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई। मेहगांव थाना प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार चारों लोगों को गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
