15 Best News Portal Development Company In India

बीड में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र। बीड में एक रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना सोमवार रात करीब 8.30 बजे घटी है। मामला गेवराई तालुका के पास का है। पुलिस इस मामले के आरोपी को तलाश कर रही है।
गेवराई तालुका के पास फोर व्हीलर में खराबी आने की वजह से गाड़ी हाईवे के पास बंद पड़ गईए जिसके बाद पीछे से एक कंटेनर ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मारीए जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल जिस कंटेनर ने गाड़ी को टक्कर मारी, उसका चालक फरार है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इससे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर में भारी बारिश के चलते बीजेपी के पूर्व विधायक की मौत हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक आरटी देशमुख ने 2014 से 2019 तक बीड जिले के माजलगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। पूर्व विधायक की दुखद मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर थी। यह हादसा सोमवार (26 मई) की दोपहर करीब 4ः15 बजे लातूर-तुळजापूर-सोलापूर मार्ग पर हुआ था। बेलकुंड गांव के पास एक फ्लाईओवर पर कार सड़क से फिसल गई और हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार देशमुख अपनी एसयूवी में यात्रा कर रहे थेए तभी उनकी गाड़ी बारिश के कारण सड़क पर जमा पानी के चलते फिसल गई और नियंत्रण खोकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। गाड़ी के दो बार पलटने से यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में आरटी देशमुख को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गयाए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गाड़ी का ड्राइवर भी इस हादसे में घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसारए बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और पास के पुलिस चौकी के चार पुलिसकर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul