
सुल्तानपुर में सोमवार की रात जागरण देखने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसका शव बीच खड़ंजे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। पुलिस को मौके से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। घटना शिवगढ़ क्षेत्र के ओझी गांव की है। गांव निवासी कर्मराज मिश्र के पुत्र आकाश मिश्र (24) की हत्या हुई है। वह अपनी मां आशा देवी के साथ गांव के ही मेवालाल प्रजापति के यहां जागरण कार्यक्रम देखने गया था। बताया गया कि रात करीब 11 बजे आकाश के मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल से निकल गया।
उधर, देर रात जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो लोग घर जाने के लिए निकले। रास्ते में खड़ंजे पर आकाश का शव खून से लथपथ पड़ा था। इस पर ग्रामीणों की चीख निकल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उसके पेट, सीने व सिर में चोट के गहरे निशान मिले हैं। वहीं बगल में बने राजमनी के खाली घर की फर्श पर खून बिखरा मिला है। बताया गया कि आकाश दिल्ली में चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार को ही वह घर आया था। इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त चाकू घटनास्थल पर ही मिल गया है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
