
राजस्थान। जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने से 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। FSL की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया का है। मजदूर अचल ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए आए थे। इससे पहले यूपी के शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में फॉर्मलीन कैमिकल से बनी गैस लीक हुई थी। इस गैस के लीक होने से हड़कंप मच गया था और मरीजों को आनन फानन में वार्ड से बाहर निकाला गया था। जिस दौरान ये गैस लीक हुई, उस दौरान मरीजों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई थी। घटना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय मेडिकल कॉलेज की है। जहां ऑपरेशन थिएटर से तेज धुआं उठाए इसके बाद मरीज और उनके तीमारदारों को आंखों में जलन होने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कहा जा रहा है कि फॉर्मलीन कैमिकल से बनी गैस लीक होने से अफरा तफरी और भगदड़ मच गई।
