
मुंबई के उपनगरीय इलाकों में रुक-रुक कर लगातार बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने भी मुंबई में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। ऐसे में इस बारिश का असर यातायात पर भी पड़ा है। विमान परिचालन प्रभावित हो रहा है।
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में जारी भारी बारिश को लेकर जारी की गई एडवाइजरी में एयर इंडिया ने कहा. ष्मुंबई में बारिश और आंधी-तूफान के कारण विमान परिचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए, हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं। मुंबई में तेज बारिश का कहर जारी है। सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच केवल एक घंटे में सबसे अधिक बारिश नरीमन प्वाइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गईए जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा, ए वार्ड ऑफिस में 86 मिमीए कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिमी, और म्युनिसिपल हेड ऑफिस में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोलाबा फायर स्टेशन में 77 मिमीए ग्रांट रोड आई हॉस्पिटल में 67 मिमीए मेमनवाड़ा फायर स्टेशन में 65 मिमीए मालाबार हिल में 63 मिमी और डी वार्ड में 61 मिमी बारिश मापी गई।
ईस्टर्न सबर्ब्स की बात करें तो वहां तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई है। मानखुर्द फायर स्टेशन और एमपीएस स्कूल मानखुर्द में केवल 16 मिमी, नूतन विद्यालय मंडल में 14 मिमी और कलेक्टर कॉलोनी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। वेस्टर्न सबर्ब्स में बांद्रा सुपारी टैंकए गजदरबंध पंपिंग स्टेशन और खार दांडा में 29 मिमीए जबकि स्वच्छता विभाग वर्कशॉपए एचई वार्ड ऑफिस और विले पार्ले फायर स्टेशन में 22 मिमी वर्षा हुई है। जलभराव के मुख्य स्थानों में शक्कर पंचायतए सायन सर्कल, दादर टीटी, हिंदमाता, जेजे मडावी पोस्ट ऑफिस, कुर्णे चौक, बिंदुमाधव जंक्शन (वर्ली) और माचरजी जोशी मार्ग (फाइ) (गार्डन) शामिल हैं। तेज़ हवाओं और बारिश की वजह से पेड़ और डालियां गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
