15 Best News Portal Development Company In India

बेंगलुरु के फार्महाउस पर रेव पार्टी में पुलिस की छापेमारी, 31 गिरफ्तार, कुछ के पास मिले ड्रग्स

बेंगलुरु के देवनहल्ली के पास एक फार्महाउस में आयोजित रेव पार्टी पर रविवार तड़के पुलिस ने छापा मारा। इस पार्टी का आयोजन एक निजी फर्म के कर्मचारी माजा शरीफ के 26वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए किया गया था। पार्टी में कुल 31 लोग शामिल थे, जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस की कार्रवाई में 31 में से चार लोगों के पास से 3 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम हाइड्रो-गांजा, 60 ग्राम हशीश और कुछ मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। उपस्थित सभी लोगों की उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच थी, जो शरीफ के मित्र थे और वे विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं, जैसे सरजापुर रोड, वरथुर, राममूर्ति नगर आदि। पार्टी शनिवार रात से शुरू हुई थी और रविवार सुबह करीब 4.0 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की।
नार्थ ईस्ट डिवीजन डीसीपी वीजे सजीथ के नेतृत्व में पुलिस टीम सुबह पांच बजे कन्नमंगला गांव स्थित फार्महाउस पहुंची। वहां उपस्थित सभी 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के ब्लड और यूरिन के सैंपल भी ले लिए हैंए जो बॉवरिंग अस्पताल और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि पार्टी में ड्रग्स का सेवन करने वाले और बेचने वाले दोनों ही शामिल थे। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये ड्रग्स कहां से आए थे और इनकी सप्लाई चेन क्या है। पुलिस अधिकारी वीजे सजीथ ने कहा, ष्इस पार्टी में ड्रग पेडलर्स और कंस्यूमर्स दोनों ही थे। अलग-अलग IT कंपनियों में काम करने वाले कुल 31 लोग इसमें शामिल थे। हमने सभी को गिरफ्तार किया है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul