
टूंडला। जमीनी रंजिश को लेकर गांव टीकरी में पिता-पुत्र की गांव के ही लोगों ने फावड़ा व पत्थरों से प्रहार कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े पिता पुत्र की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही थाना पुलिस, एसएसपी मौके पर पहुंच गए। थाना नगला सिंघी के गांव टीकरी निवासी अरविंद यादव पूर्व प्रधान का गांव के ही हुब्ब लाल यादव से जमीनी विवाद चला आ रहा है। करीब 20 साल पहले अरविंद यादव ने हुब्बलाल के पिता साहब सिंह से उनके खेत का बैनामा करा लिया थाए जिसका हुब्ब लाल व उनके पुत्रों ने विरोध किया था। हुब्ब लाल का आरोप था कि उसके पिता को बाहला-फुसला कर कम पैसों में उसके खेत का बैनामा करा लिया है।
इसको लेकर कई बार दोनों परिवारों के बीच में संघर्ष हुआ है। रविवार शाम 4ः30 बजे करीब अरविंद यादव अपने पुत्र के साथ खेत जोतवाने के लिए गए थे तभी वहां हुब्बलाल व उनके पुत्र भी वहां पहुंच गए। दोनों के बीच विवाद हुआ। इस बीच हुब्ब लाल के पुत्रों ने फावड़े से प्रहार कर व पत्थरों से कुचलकर अरविंद यादव और उनके पुत्र की हत्या कर दी। पिता पुत्र की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसएसपी सौरभ दीक्षित मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
