
आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव नानऊ में रहने वाली दीपा की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए मृतका दीपा के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छिपाकर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि चरित्र पर शक में गला घोटकर हत्या की गई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन अछनेरा के पास से दबोचा। विगत 18 मई को ग्राम नानऊ निवासी सूरजपाल ने थाना अछनेरा में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी दीपा घर से लापता है। बाद में शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला। जांच में सामने आया कि मृतका दीपा का गांव के ही युवक राजन सिंह से पिछले चार वर्षों से संबंध थे।
दीपा के अन्य युवकों से बातचीत करने पर नाराज राजन ने उसकी हत्या की साजिश की। 13 मई को दीपा को खेत पर बुलाकर दोनों के बीच बहस हुईए जिसके बाद आरोपी ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को पास ही झाड़ियों में फेंक कर वह फरार हो गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (रस्सी) भी बरामद कर ली गई है।
