
कासगंज। सोरों जी क्षेत्र में शनिवार की सुबह कछला मार्ग पर गांव होडलपुर के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कछला जा रहा था।
जनपद एटा थाना मारहरा के गांव बीच की नगरिया निवासी दिनेश उम्र 38 वर्ष पुत्र खि़माई शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर कछला जा रहा था। सोरों जी क्षेत्र में गांव होडलपुर के समीप किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बहनोई सत्यभान निवासी नगला भीम कासगंज ने बताया कि उसका साला दिनेश अपने फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कछला जा रहा था। उसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
