
नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। ये जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का पहला मामला है। 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला माइल्ड लक्षण के साथ निजी अस्पताल में पहुंची थी। लक्षण देख मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। अब मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मरीज नोएडा के सेक्टर 110 की निवासी है। नोएडा के सीएमओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले का पहला कोरोना का केस सामने आया है। मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मरीज के अन्य परिवारजनों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इस मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। सीएमओ ने अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि देश में कोविड 19 के मामले एक बार फिर सामने आ रहे हैं। केरल में मई महीने में ही कोविड-19 के अब तक 273 मामले सामने आए हैं। खुद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने ये जानकारी दी है। वीणा ने शुक्रवार को दक्षिणी राज्य के सभी जिलों से निगरानी बढ़ाने की अपील की है।
